Skip to main content

Posts

Showing posts with the label देश

चाय के शौकीनों को सरकार का झटका, दरों में की भारी बढ़ोतरी

नाश्ते व खाने के दाम भी बढ़ाए एक्सप्रेस ब्यूरो।। रेलवे बोर्ड के पर्यटन और कैटरिंग विभाग के डायरेक्टर ने एक सर्कुलर जारी कर राजधानी, शताब्दी व दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वालों को बड़ा झटका दिया है। अब इनके मुसाफिरों को चाय, नाश्ते व खाने के लिए बढ़े हुए दाम चुकाने होंगे। आदेश के अनुसार स्लीपर में सफर करने वालों को सुबह की चाय के लिए 10 रुपये की जगह 15 रुपये, नाश्ते के लिए 65 रुपये, शाम की चाय के लिए 20 की जगह 50 रुपये व खाने के लिए 80 के बजाए 120 रुपये चुकाने होंगे। वहीं फर्स्ट एसी में सफर करने वालो के लिए इन दरों को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इसमें यात्री को चाय के लिए 140 रुपये व खाने के लिए 245 रुपये देने होंगे।

40 वर्षों में पहली बार, खर्च में कटौती को मजबूर हैं लोग-NSO

गरीबी की गिरफ्त में जा रहे हैं लोग नई दिल्ली (एक्सप्रेस ब्यूरो)  देश में मंदी की मार गहराती जा रही है. आए दिन कोई न कोई ऐसा आंकड़ा सामने आता है जो देश की आर्थिक हालत के और बदतर होने के संकेत देता है.  राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने एक रिपोर्ट जारी कर चौकाने वाले आंकड़े पेश किये हैं. इसके अनुसार देश में चार दशकों में पहली बार आम आदमी अपने रोज़मर्रा के खर्चे कम करने को मजबूर है. यानी उपभोक्ता खर्च में साल 2017-18 में 3.7 प्रतिशत की कमी दर्ज़ की गयी है. शहरों की अपेक्षा ग्रामीण भारत में ज्यादा गिरावट आयी है. जानकारों का मानना है की ये लोगों के गरीबी की गिरफ्त में जाने का संकेत है. ग्रामीण इलाकों में जहाँ लोगो ने खाद्य पदार्थों पर होने वाले अपने खर्च कम किये है, वहीँ शहरों में भोजन पकाने में इस्तेमाल होने वाले तेल, मसाले यहाँ तक की नमक भी लोग कम खरीद रहे हैं.

भाजपा सांसद ने उठाये सवाल, पार्टी को 356 करोड़ देने वाले को न बेंचे एयर इंडिया

टाटा के ट्रस्ट ने भाजपा को दिया है सबसे ज्यादा चंदा नई दिल्ली (एक्सप्रेस ब्यूरो)।। भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी के टाटा समूह द्वारा संचालित प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से चंदा लेने पर सवाल उठाए हैं। एक ट्वीट कर स्वामी ने कहा है कि भाजपा को टाटा समूह के ट्रस्ट ने भारी राशि चंदे के तौर पर दी है। अब अगर सरकार टाटा ग्रुप को एयर इंडिया सौंप देती है तो यह कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट की श्रेणी में आएगा। दरअसल, टाटा समूह ने भाजपा को 2018-19 में 356 करोड़ रूपये चंदे के तौर पर दिए हैं। अब चर्चा ये है कि सरकार टाटा समूह को सरकारी कंपनी एयर इंडिया सौंपने जा रही है। इसी पर डॉ स्वामी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा सांसद के ट्वीट से भाजपा की खासी किरकिरी हुई है। पार्टी जहां सरकार में पारदर्शिता की बात करती रही है, अब भीतर से ही आवाज़ उठने से वो खुद को असहज महसूस कर रही है।

महाराष्ट्र में सरकार का रास्ता साफ, इस दल का होगा मुख्यमंत्री, इन्होंने दिया समर्थन

महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार, कांग्रेस-एनसीपी ने सौंपी समर्थन की चिट्ठी मुम्बई।।  लंबी जद्दोजेहद के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। शिवसेना को सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी ने समर्थन की चिट्ठी सौंप दी है। अब शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनेगी। तीनो पार्टियों सहित निर्दलीय विधायकों ने भी राज्यपाल को शिवसेना सरकार को समर्थन की बात बता दी है। हालांकि कांग्रेस सरकार में शामिल होगी या बाहर से समर्थन देगी इस पर अभी फैसला होना बाकी है। माना जा रहा है कि एक दो दिनों में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा।