Skip to main content

Posts

सरकार गंगा जल की सफाई नही, उससे कमाई कर रही है : जलपुरुष

हरिद्वार।। पिछले वर्ष गंगा रक्षा के लिए अनशन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले गंगा पुत्र ज्ञानस्वरूप सानंद जी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर भारत जागृति मिशन ने हरिद्वार स्थित पवन धाम में एक गोष्टी का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता करते हुए पावन धाम के परमाध्यक्ष स्वामी सहज प्रकाश जी ने कहा कि सानंद जी का जीवन माँ गंगा के लिए समर्पित रहा और अपने प्राण भी उन्होंने माँ गंगा की स्वच्छ्ता के लिए त्याग दिए, ऐसे विरले महापुरुष संसार में कभी कभी अवतरित होते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब माँ गंगा की सेवा में सानंद जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चले,यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जलपुरुष राजेन्द्र सिंह सानंद जी के साथ बिताए अंतिम क्षणों को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि स्वामी जी को भाजपा सरकार से गंगा जी के लिए काम करने की बहुत आशा थी लेकिन जब उन्होंने देख लिया कि सरकार असंवेदनशील है तो उन्हें बहुत कष्ट हुआ और उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। उन्होंने कहा कि की स्वामी ज्ञानस्वरूप जी भले ही सशरीर हमारे साथ ना हों किन्तु वो हमेशा दिव्य शक्ति से हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। गोष्टी में तेलगु फ़िल