भाजपा सांसद बोले पीएम मेरी नही, झूट बोलने वालों की बात सुनते हैं एक्सप्रेस ब्यूरो।। भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार की नीतियों पर निशाना साधा है। एक न्यूज़ वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में स्वामी ने कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत बेहद खराब है, बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है। अगर यही हाल रहा तो पार्टी राम मंदिर के फैसले के बाद मिली बढ़त भी खो देगी। स्वामी ने कहा कि बढ़ती बेरोज़गारी से लोगो में सरकार के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा की इस हाल में भाजपा झारखंड और दिल्ली के विधानसभा चुनाव हार जाएगी, राम मंदिर लहर भी जीत नही दिला पाएगी। उन्होंने कहा कि असली विकास दर 4.5% नही बल्कि 1.5% है। बकौल स्वामी पीएम मोदी उनकी बात नही सुनते हैं, वो झूठ बोलने वालों की सुनते है।