Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

शेयर मार्केट में भारी गिरावट से हाहाकार, निवेशकों के 10 लाख करोड़ डूबे

कोरोना वायरस बढ़ते खतरे की वजह से दुनिया भर के बाज़ारों में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली। भारतीय शेयर मार्केट का सेंसेक्स आज 1450 अंक नीचे आ गया। इस गिरावट से निवेशकों के एक दिन में करीब 4 लाख करोड़ रुपये रुपये डूब गए। विदित हो कि पिछले 6 दिनों से जारी इस गिरावट ने निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है।

कुम्भ को लेकर हुई बैठक में बिफरी अखाड़ा परिषद, मुख्यमंत्री को सुनाई ख़री-ख़री

हरिद्वार। कुम्भ 2021 को लेकर आज मुख्यमंत्री के साथ हुई अखाड़ा परिषद की बैठक में संतो ने खूब खरी खोटी सुनाई। परिषद के पाधिकारियों ने कुम्भ की तैयारियों को लेकर सरकार व मेला प्रशासन पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। हरिद्वार में अगले वर्ष होने वाले कुम्भ मेले की तैयारियां अभी तक शुरू नही हुई है। इसको लेकर सरकार पर लगातार आरोप लगते रहे हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी कई बार अपनी नाराज़गी जता चुके हैं। मेले के आयोजन के लिए अखाड़ा परिषद के साथ विचार विमर्श करने व तैयारियों का जायजा लेने हेतु आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में पहले तो अखाड़ा परिषद के संतो ने मुख्यमंत्री को एक घंटे इंतज़ार कराया, और जब अखाड़ों के प्रतिनिधि बैठक में पहुंचे तो उन्होंने मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर कुम्भ आयोजन को लेकर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। अखाड़ों के संतो ने कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा परिषद की और से दिए गए प्रस्तावों पर काम न करने की शिकायत भी मुख्यमंत्री से की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने अखाड़ों में सुरक्षा, जमीनों पर से अ...

Exit poll से भाजपा में खलबली, अमित शाह ने बुलाई बैठक

नई दिल्ली। विधान सभा चुनावों में मतदान के बाद आये एग्जिट पोल ने भाजपा नेतृत्व की नींद उड़ा दी है। लगभग सभी एग्जिट पोल में चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली भाजपा बुरी तरह पिछड़ती दिख रही है। इससे पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सकते में हैं। भाजपा के नेता भले ही जीत के लाख दावे करें लेकिन पार्टी के भीतर की हलचल से उसकी परेशानी समझी जा सकती है। कल शाम मतदान समाप्त होने के बाद जैसे ही चैनलों ने एग्जिट पोल के नतीजे दिखाने शुरू किये और उसमे आम आदमी पार्टी की बम्पर जीत के आंकड़े सामने आए, वैसे ही भाजपा में खलबली मच गयी। गृह मंत्री अमित शाह ने तत्काल दिल्ली के सांसदों सहित पार्टी नेताओं की एक बड़ी बैठक बुलाई। पार्टी सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने एक एक सीट का बारीक विश्लेषण किया। देर रात तक चली इस बैठक में अमित शाह ने पार्टी नेताओं को जमकर फटकार भी लगाई। दरअसल भाजपा का मानना है की सरकार और पार्टी के संदेश को नेता जनता तक पहुंचाने में नाकाम रहे हैं। बहरहाल, दिल्ली के मतदाताओं ने किसको जनादेश दिया है ये तो 11 तारीख को होने वाली मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन यदि एग्जिट पोल ही नतीजों में परिवर्...

Breaking :- दिल्ली में फिर चली गोलियां, डीसीपी पर गिरी गाज़

नई दिल्ली। दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर एक बार फिर फायरिंग हुई है। लाल रंग की स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवकों ने यूनिवर्सिटी के गेट न. 5 के बाहर फायरिंग की। घटना के बाद दोनो युवक फरार होने में कामयाब बताए जा रहे हैं। इससे पहले भी दिल्ली में दो जगहों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। उधर दिल्ली में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से नाराज़ चुनाव आयोग ने दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल का तबादला कर दिया है। बिस्वाल को ग्रह मंत्रालय से संबंद्ध कर उनके स्थान पर कुमार ज्ञानेश को डीसीपी की कमान सौंपी गयी है।

भाजपा सांसद के पुत्र पर लगा यौन शोषण का आरोप

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता स्वप्न दासगुप्ता के बेटे सौम्यसृजन दासगुप्ता पर तीन महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर तीनो महिलाओं ने भाजपा नेता के पुत्र पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। एक वेब पोर्टल की ख़बर के मुताबिक़ दिल्ली के स्टीफ़ंस कालेज से इतिहास में स्नातक कर चुका सौम्य अब सर्वोच्च न्यायालय में वकालत कर रहा है। वहीं इन आरोपों पर सौम्य की कोई सफ़ाई सामने नहीं आयी है।

सोनिया की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को तबियत खराब होने के कारण आज देर शाम सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी को पेट में तकलीफ के बाद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। इस मामले में अधिक जानकारी नही मिल पायी है। माना जा रहा है की देर रात अस्पताल प्रशासन उनकी सेहत को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी कर सकता है। 

धामी के बाद कांग्रेस के दो और विधायक मुखर, हरिद्वार में नाराज़ नेताओं के साथ की बैठक

हरिद्वार। हरिद्वार कांग्रेस में सब कुछ ठीक नही चल रहा है। प्रदेश नेतृत्व और हरिद्वार के एक कांग्रेस नेता के खिलाफ आज एक बैठक सलेमपुर में आयोजित की गयी। इसमे पार्टी के एक विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, कई पूर्व दर्जाधारी, प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान व पूर्व के पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, विधानसभा चुनाव लड़े नेताओं सहित सैकड़ों नेता शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार जिले की एक अन्य विधायक ने भी बैठक को मोबाइल के माध्यम से संबोधित किया। बैठक में सभी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के खास माने जाने वाले नेता की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये। जानकारी के अनुसार हरिद्वार के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विधायकों के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी से मिलेगा।