Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

विकास दर घटकर हुई 4.5%, मनमोहन सिंह ने कहा मोदी ने तबाह की अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली। जुलाई-सितंबर की तिमाही में भी विकास दर गिरकर 4.5% हो गई है, जो 7 सालों के निचले स्तर पर है। इससे पिछली तिमाही में जीडीपी 5% रही थी। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नही आ रही है।  पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने गिरती विकास दर पर सरकार पर हमला बोला है। राजीव गांधी फाउंडेशन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के राज में किसान, युवा, गरीब, व्यापारी, उद्योगपति सब परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार सबको शक की निगाह से देखती है जिस कारण देश में विकास का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है।  पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सरकार की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था बेहद खराब दौर में पहुंच गई है। इससे उबर पाना आसान नही है। उन्होंने कहा कि सरकार इसको ठीक करने के लिए सही कदम नही उठा रही है। पिछली सरकारों की शुरू की गई योजनाओं व तब बांटे गए लोन को वर्तमान सरकार गलत बताकर उद्योगों का माहौल खराब कर रही है। उद्योग जगत में डर का माहौल है, इसलिए कोई भी व्यापारी नए प्रोजेक्ट लगाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है।

बंगाल में हार के बाद भाजपा ने भी अलापा ईवीएम राग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की तीन विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा की हार के बाद पार्टी के नेता ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। विदित हो कि ईवीएम को लेकर कई बार सवाल उठे हैं, लेकिन हमेशा भाजपा ने इनको नकारा है।  अब बंगाल में हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने परिणामों को अप्रत्याशित बताते हुए ईवीएम पर संदेह जाहिर किया है। जब उनसे भाजपा की हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ईवीएम के अंदर या बाहर कुछ भी हो सकता है। काउंटिंग में सत्ताधारी दल की धांधली से इनकार नहीं किया जा सकता। इसकी शिकायत आयोग से हम करेंगे।

घाटे के कारण मुकेश अम्बानी बेचेंगे अपना मीडिया ग्रुप (network 18)?

दिल्ली। मुकेश अम्बानी मीडिया क्षेत्र की अपनी कंपनी नेटवर्क 18 को बेचने के लिए तैयार हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अम्बानी 56 न्यूज़ और मनोरंजन चैनलों वाली अपनी कंपनी को लगातार हो रहे घाटे की वजह से बेचना चाहते है। इसके लिए उनकी टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप से बातचीत चल रही है। विदित हो कि अम्बानी ने ये कंपनी 2014 में खरीदी थी।

पिथौरागढ़ उपचुनाव:- करीबी मुकाबले में भाजपा की चंद्रा पंत जीती, कांग्रेस की अंजू लुंठी को हराया

देहरादून। पूर्व मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद रिक्त हुई पिथौरागढ़ विधान सभा सीट पर हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी चंद्रा पंत ने जीत हासिल की है। आज हुई मतगणना में चंद्रा पंत ने करीबी मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अंजू लुंठी को करीब 3000 वोटों से हराया।

बड़ी खबर :- भाजपा को झटका, अजीत पंवार दे सकते हैं इस्तीफा

मुम्बई। महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। देश की एक प्रतिष्ठित न्यूज़ एजेंसी को एनसीपी के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर ये दावा किया है कि आज शाम तक पार्टी के बागी अजीत पंवार उप मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।  इससे पहले एनसीपी नेताओं और शरद पंवार के परिवार ने अजीत पंवार व उनके भाई से उन्हें मनाने के लिए कई बार बातचीत की थी। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी अजीत पंवार से मुलाकात की थी।

हरीश रावत का एलान, कहा अब सिर्फ 4 चार जिलों की राजनीति करूँगा

देहरादून। (राजीव कुमार) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। उनके इशारों को पढ़ पाना आसान नही होता। विधान सभा व लोकसभा चुनावों की दोहरी हार के बाद से कठिन सियासी हालात से जूझ रहे रावत ने सीमित राजनीति करने के संकेत देकर सबको चौंका दिया है। कांग्रेसी दिग्गज ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर खुद को प्रदेश के 4 जिलों की राजनीति तक सीमित रखने की घोषणा की है। उन्होंने लिखा है कि मैं आज जिस मुकाम पर हूँ वहाँ पहुँचाने में अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपद के कोंग्रेसजनों का योगदान है। रावत ने लिखा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय जिम्मेदारी निभाने के बाद जितना भी समय मिलेगा उसे वो अब इन्ही चार जिलों में पार्टी को मजबूत करने में लगाएंगे। उन्होंने लिखा कि फिलहाल वो प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर पिथौरागढ़ उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने में लगे हैं। दरअसल, रावत जिन चार जिलों की बात कर रहें है उनकी सभी 14 विधानसभा सीटें अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में आती हैं, जो कभी हरीश रावत का संसदीय क्षेत्र होता था। राज्य विधानसभा के 2022 में होने वाले चुनावों

दो लोगों को मिला एक ही एकाउंट नंबर, एक ने पैसे डाले-दूसरे ने निकाले, सोचा शायद मोदी ने भेजें हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रुरई गांव के हुकम सिंह व रोनी गांव के हुकम सिंह ने एसबीआई की आलमपुर शाखा में खाता खोला था। दोनो के एक ही नाम होने के कारण बैंक ने गलती से दोनों को एक ही एकाउंट नंबर दे दिया।  रुरई गांव वाले हुकम सिंह रोजगार की तलाश में हरियाणा चले गए। वो वहाँ पैसा कमाकर अपने खाते में जमा करते रहे। उधर रोनी गांव वाले हुकम सिंह उसी खाते से ये सोचकर पैसा निकालते रहे कि शायद किसी सरकारी योजना के तहत मोदी ने पैसा भेजा है। छः महीने बाद जब रुरई वाले हुकम सिंह अपने गांव वापस आये तो अपनी पासबुक में एंट्री कराने बैंक गए। खाते का बैलेंस जानकर उनके होश उड़ गए। उनके एकाउंट में 1,40,000 रुपये की जगह सिर्फ 35,000 रुपये शेष थे। बैंक मैनेजर से शिकायत करने पर जांच हुई, तब सारा माजरा समझ में आया की खाते से रकम दूसरे हुकम सिंह ने निकाली है।

भाजपा सरकार पिछडों को और ज्यादा आरक्षण देगी: शाह

अमित शाह ने झारखंड में चुनावी प्रचार की कमान संभाली रांची। गृह मंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड विधान सभा चुनावों में आज प्रचार शुरू किया। उन्होंने मनिका विधान सभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया। शाह ने कहा कि मोदी सरकार पहले ही पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दे चुकी है अब सरकार पिछड़ों को और अधिक आरक्षण देने के उपायों पर विचार कर रही है। विपक्षी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि 70 सालों के कांग्रेस शासन में गरीबों और पिछड़ों के लिए कुछ नही हुआ। भाजपा अध्यक्ष ने चुनावी माहौल को गर्माने के लिए धारा 370 हटाने व अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के मुद्दे भी उठाए।

भाजपा विधायक ने उठाये अपनी ही सरकार पर सवाल

देहरादून ।। (यशपाल) उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार अपने ही दल के विधायक के निशाने पर आ गयी है। काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने राज्य में आयुष्मान योजना पर सवाल उठाते हुए इसे पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस योजना का लाभ गरीबो को नही दिया जा रहा है और सरकार कुछ नही कर रही है। कई अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए चीमा ने कहा कि दूसरे राज्यों में आयुष्मान योजना के तहत जितना बजट खर्च किया गया है उत्तराखंड में उसका 10 फीसदी ही खर्च हुआ है। ये इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर कितनी उदासीन है। भाजपा विधायक ने कई अन्य विषयों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। दरअसल चीमा अपनी उपेक्षा को लेकर सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं। हालांकि जानकार, हरभजन सिंह के इस बयान को कैबिनेट की खाली कुर्सी को लेकर दबाव की राजनीति भी कह रहे हैं।  

लोकसभा चुनावों में 370 सीटों पर गिनती में गड़बड़ी, ADR का दावा !

याचिकाकर्ता के आरोपों पर चुनाव आयोग खामोश नई दिल्ली।।  पिछले लंबे समय से ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर राजनीति कई बार गर्मायी है। आरोप प्रत्यारोपों के बीच खुद चुनाव आयोग तक को इस मामले में सफाई देनी पड़ी। ईवीएम का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है।  2014-2019 के लोकसभा चुनावों में वोटों की गिनती को लेकर एडीआर (Association For Democratic reform) ने गंभीर आरोप लगाए हैं। संस्था ने 15 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा की 2014 के लोकसभा चुनावों में 370 लोकसभा सीटों पर गिनती में गड़बड़ी की गयी है। एडीआर ने याचिका में कहा है की डाले गए वोटों की संख्या और ईवीएम में निकले वोटों की संख्या अलग अलग है। उसका दावा है की चुनाव आयोग ने इस बारे में कुछ नही कहा है। वहीं 2019 के चुनावों की गिनती के बाद चुनाव आयोग द्वारा अपनी वेबसाइट और एप्प पर जो डाटा अपलोड किया गया उसको कईं बार बदला गया। एडीआर का आरोप है की वोटों के मिलान में गलती के कारण बार बार ऐसा किया गया। याचिका में मांग की गयी है की चुनाव परिणाम पूरी तरह जांच परख कर ही घोषित किये जाएं। याचिकाकर्ता ने बताया की इंग्लैंड, पेरू, ब्राज़ील, फ्रा

उत्तराखंड के चम्पावत में आया भूकंप, नेपाल में रहा केंद्र

देहरादून।। भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में भूकंप चम्पावत जिले और उसके आसपास के इलाकों में महसूस हुआ। वहीं इसका केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है जहां इसकी तीव्रता 5.3 रही।

तो अब क्या कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन खड़ा करेगी भाजपा!

भाजपा सांसद ने कहा, जल्द मथुरा जाकर लूंगा आदेश नई दिल्ली।। वर्षों की कानूनी लड़ाई के बाद भले ही रामजन्मभूमि विवाद समाप्त हो गया हो लेकिन संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि भाजपा अब मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन को धार देने जा रही है। दरअसल, संघ परिवार व विश्व हिन्दू परिषद द्वारा लंबे समय से अयोध्या के साथ ही काशी और मथुरा के मंदिर निर्माण का नारा लगाया जाता रहा है। अब जब अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि का विवाद उच्चतम न्यायालय द्वारा सुलझाया जा चुका है, तो भाजपा मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि को लेकर अभियान चलाने पर विचार मंथन करती बतायी जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव शीतकालीन सत्र के पहले दिन भगवान कृष्ण का नाम लिखा पटका पहन संसद भवन पंहुचे। जब पत्रकारों ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण कैद से दुखी हैं। उन्होंने बताया कि वो जल्द मथुरा जाएंगे, और रामजन्मभूमि की तर्ज़ पर कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन खड़ा करने का आदेश लेंगे।

आर्थिक संकट ! पहली बार दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी भारी गिरावट

इससे पहले कभी नही देखी गयी दो अंको की गिरावट  नई दिल्ली।।(एक्सप्रेस ब्यूरो) देश में आर्थिक मंदी गहराती जा रही है। हाल ही में जारी आंकड़ों ने जहां एक और घरेलू खर्चों में गिरावट दर्शायी थी वहीं अब दोपहिया वाहनों की बिक्री को लेकर भी बुरी खबर आयी है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक त्यौहारी सीजन में भी दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है। आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष अक्टूबर में लोगो ने पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 18.43 प्रतिशत कम दोपहिया वाहन खरीदे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी गंभीर है, जहाँ लोग आवश्यकता होने के बावजूद मंदी के कारण खरीदारी नही कर रहे हैं। अर्थशास्त्र के जानकारों का मानना है कि जरूरत पड़ने पर भी यदि कोई उपभोक्ता खरीदारी नही करता है तो यह देश की आर्थिकी के लिए अशुभ संकेत है। इसका मतलब है कि ग्राहकों का विश्वास डगमगा रहा है। विदित हो कि पिछले करीब 12 महीनों से देश में कारों की बिक्री में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है। कई कार निर्माताओं ने अपना उत्पादन घटा दिया है। अब दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी कमी आना बेहद चिंतनीय है।

गंगा में खनन-निर्माण करने पर लगेगा 50 करोड़ जुर्माना, होगी 5 साल की जेल

घाटों को गंदा करने पर भी चुकाने होंगे दस हज़ार रुपये नई दिल्ली।। गंगा जल को प्रदूषित करना व उसके अविरल प्रवाह से छेड़छाड़ करना अब महँगा पड़ सकता है। केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में "राष्ट्रीय गंगा नदी जीर्णोद्धार, सुरक्षा व प्रबंधन बिल 2019" पेश करने जा रही है। इसके लागू होने के बाद गंगा के प्रति अपराध गैर जमानती हो जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत गंगा किनारे अनाधिकृत निर्माण करने, जल प्रवाह को रोकने या मोड़ने, खनन, घाटों को नुकसान पहुंचाने या गंदा करने को गंभीर अपराध माना जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।  इस कानून के बनने के बाद गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में घरेलू या व्यवसायिक निर्माण करने पर अधिकतम 5 सालों की जेल तथा जल प्रवाह अवरुद्ध करने पर अधिकतम 50 करोड़ के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा खनन, पत्थर चुगान को भी प्रतिबंधित करते हुए ऐसा करने वालों को 2 साल का कारावास व 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गंगा घाटों को गंदा करने पर 10 हज़ार रुपये जुर्माना व एक साल की जेल हो सकती है। सरकार इसके लिए गंगा रक्षा

कांग्रेस ने भरी हुंकार, 30 नवंबर को "भारत बचाओ" रैली

  दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटेंगे देशभर के कार्यकर्ता नई दिल्ली।।  आज दिल्ली में हुई कांग्रेस के महासचिवों व प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में मोदी सरकार के खिलाफ एक महारैली करने का फैंसला लिया गया है। पार्टी के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मोदी सरकार की विफल आर्थिक नीतियों, बढ़ती बेरोजगारी व किसानों की समस्याओं को लेकर पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 नवंबर को भारत बचाओ रैली आयोजित करेगी। इसके लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को जिम्मेदारी बांट दी गयी गई।

चाय के शौकीनों को सरकार का झटका, दरों में की भारी बढ़ोतरी

नाश्ते व खाने के दाम भी बढ़ाए एक्सप्रेस ब्यूरो।। रेलवे बोर्ड के पर्यटन और कैटरिंग विभाग के डायरेक्टर ने एक सर्कुलर जारी कर राजधानी, शताब्दी व दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वालों को बड़ा झटका दिया है। अब इनके मुसाफिरों को चाय, नाश्ते व खाने के लिए बढ़े हुए दाम चुकाने होंगे। आदेश के अनुसार स्लीपर में सफर करने वालों को सुबह की चाय के लिए 10 रुपये की जगह 15 रुपये, नाश्ते के लिए 65 रुपये, शाम की चाय के लिए 20 की जगह 50 रुपये व खाने के लिए 80 के बजाए 120 रुपये चुकाने होंगे। वहीं फर्स्ट एसी में सफर करने वालो के लिए इन दरों को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। इसमें यात्री को चाय के लिए 140 रुपये व खाने के लिए 245 रुपये देने होंगे।

40 वर्षों में पहली बार, खर्च में कटौती को मजबूर हैं लोग-NSO

गरीबी की गिरफ्त में जा रहे हैं लोग नई दिल्ली (एक्सप्रेस ब्यूरो)  देश में मंदी की मार गहराती जा रही है. आए दिन कोई न कोई ऐसा आंकड़ा सामने आता है जो देश की आर्थिक हालत के और बदतर होने के संकेत देता है.  राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने एक रिपोर्ट जारी कर चौकाने वाले आंकड़े पेश किये हैं. इसके अनुसार देश में चार दशकों में पहली बार आम आदमी अपने रोज़मर्रा के खर्चे कम करने को मजबूर है. यानी उपभोक्ता खर्च में साल 2017-18 में 3.7 प्रतिशत की कमी दर्ज़ की गयी है. शहरों की अपेक्षा ग्रामीण भारत में ज्यादा गिरावट आयी है. जानकारों का मानना है की ये लोगों के गरीबी की गिरफ्त में जाने का संकेत है. ग्रामीण इलाकों में जहाँ लोगो ने खाद्य पदार्थों पर होने वाले अपने खर्च कम किये है, वहीँ शहरों में भोजन पकाने में इस्तेमाल होने वाले तेल, मसाले यहाँ तक की नमक भी लोग कम खरीद रहे हैं.

भाजपा सांसद ने उठाये सवाल, पार्टी को 356 करोड़ देने वाले को न बेंचे एयर इंडिया

टाटा के ट्रस्ट ने भाजपा को दिया है सबसे ज्यादा चंदा नई दिल्ली (एक्सप्रेस ब्यूरो)।। भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी के टाटा समूह द्वारा संचालित प्रोग्रेसिव इलेक्टोरल ट्रस्ट से चंदा लेने पर सवाल उठाए हैं। एक ट्वीट कर स्वामी ने कहा है कि भाजपा को टाटा समूह के ट्रस्ट ने भारी राशि चंदे के तौर पर दी है। अब अगर सरकार टाटा ग्रुप को एयर इंडिया सौंप देती है तो यह कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट की श्रेणी में आएगा। दरअसल, टाटा समूह ने भाजपा को 2018-19 में 356 करोड़ रूपये चंदे के तौर पर दिए हैं। अब चर्चा ये है कि सरकार टाटा समूह को सरकारी कंपनी एयर इंडिया सौंपने जा रही है। इसी पर डॉ स्वामी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा सांसद के ट्वीट से भाजपा की खासी किरकिरी हुई है। पार्टी जहां सरकार में पारदर्शिता की बात करती रही है, अब भीतर से ही आवाज़ उठने से वो खुद को असहज महसूस कर रही है।

टीएचडीसी को बेचने के खिलाफ उपवास करेंगे हरीश रावत

केंद्र ने अपनी हिस्सेदारी बेचने का लिया है निर्णय देहरादून (एक्सप्रेस ब्यूरो)।।  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार द्वारा टीएचडीसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के निर्णय का विरोध किया है। इसके लिए रावत पूर्व प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू की 131 वीं जयंती पर 14 नवंबर को ऋषिकेश स्थित टीएचडीसी मुख्यालय पर 10:30 बजे सांकेतिक उपवास करेंगे। ये जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व हरीश रावत के सहयोगी जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की संपत्तियां बेच रही है। उन्होंने कहा कि रावत उत्तराखंडियत बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। बिष्ट ने सभी से इस उपवास में सम्मिलित होने का आवाह्न किया है।

राज्य को मिलेगा एक नया रेलवे स्टेशन, नाम को मिली मंजूरी

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग पर बनेगा नया स्टेशन ऋषिकेश (एक्सप्रेस ब्यूरो) बहुत जल्द राज्य को एक नया रेलवे स्टेशन मिलने जा रहा है। रेलवे ने इसके नाम को भी स्वीकृति दे दी है, इससे पूर्व इसके लिए सर्वे भी किया गया था। दरअसल, राज्य की  बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के तहत खंड गांव और पुरानी वन चौकी के बीच एक नया रेलवे स्टेशन बन रहा है। इसके नामकारण को लेकर ऋषिकेश नगर निगम के एमएनए ने जुलाई 2019 में रेलवे को पत्र लिखकर इस प्रस्तावित स्टेशन का नाम "योग नगरी ऋषिकेश" रखने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद रेलवे विभाग ने सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया से इसका सर्वे कराया था। अब रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक ने पत्र लिखकर इस नाम की अनुमति मिलने की जानकारी दी है। 

कांग्रेसी नेता के निधन पर इस प्रदेश के राज्यपाल ने जारी किया शोक संदेश

कोश्यारी ने कांग्रेसी नेता पांडेय के निधन पर जताया शोक हरिद्वार।।  राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जे पी पांडेय का कल रात एक विवाह समारोह में जाते वक्त सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। इस घटना को सुनकर हर कोई स्तब्ध है और श्री पांडेय द्वारा किये गए सामाजिक राजनैतिक कार्यों की चर्चा कर रहा है। आज दोपहर में कनखल स्थित शमशान घाट पर श्री पांडेय का अंतिम संस्कार किया गया। विभिन्न नेताओं, पत्रकारों, राज्य आंदोलनकारियों ने उनके निधन पर दुख जताया है। इस बीच महाराष्ट्र की सियासी सरगर्मी के बावजूद वहां के राज्यपाल और उत्तराखंड के दिग्गज भाजपाई रहे भगत सिंह कोशियारी ने भी श्री पांडेय को श्रद्धांजलि दी है।

महाराष्ट्र में सरकार का रास्ता साफ, इस दल का होगा मुख्यमंत्री, इन्होंने दिया समर्थन

महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार, कांग्रेस-एनसीपी ने सौंपी समर्थन की चिट्ठी मुम्बई।।  लंबी जद्दोजेहद के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। शिवसेना को सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी ने समर्थन की चिट्ठी सौंप दी है। अब शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनेगी। तीनो पार्टियों सहित निर्दलीय विधायकों ने भी राज्यपाल को शिवसेना सरकार को समर्थन की बात बता दी है। हालांकि कांग्रेस सरकार में शामिल होगी या बाहर से समर्थन देगी इस पर अभी फैसला होना बाकी है। माना जा रहा है कि एक दो दिनों में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा।

कांग्रेस आलाकमान ने लगाई मोहर, प्रीतम और इंदिरा की होगी छुट्टी, ये बनेंगे नेता प्रतिपक्ष

गढ़वाल के किसी ब्राह्मण नेता को मिल सकती है अध्यक्ष की कमान देहरादून (एक्सप्रेस ब्यूरो) ll प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। दिल्ली की एक बड़ी न्यूज़ एजेंसी ने कांग्रेस आलाकमान के सूत्रों से उत्तराखंड कांग्रेस को लेकर एक खबर जारी की है। इसमें बताया गया है कि हरियाणा और महाराष्ट्र परिणामों से उत्साहित कांग्रेस का नेतृत्व जल्द ही उत्तराखंड में संगठन और विधायक दल में परिवर्तन करने जा रहा है। इसके लिए उच्च स्तर पर चर्चा पूर्ण हो चुकी है।  इस खबर के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश की कुर्सी जानी तय है। उनके स्थान पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की विदाई का मन भी पार्टी हाईकमान ने बना लिया है। उनकी जगह गढ़वाल मंडल से किसी ब्राह्मण नेता को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है। दरअसल, इंदिरा और प्रीतम सिंह प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। एक तरफ जहां प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ कई मुद्दे होने के बावजूद इंदिरा हृदयेश मुखर आवाज़ नही उठा पायी हैं,

किसने कहा कि अब कांग्रेस को गांधी परिवार से मुक्त हो जाना चाहिए

मोदी को चुनौती देने के लिए मजबूत क्षेत्रीय नेताओं का समूह बने कांग्रेस यश पाल ll वरिष्ठ पत्रकार मार्क टुली ने अंग्रेजी के एक अखबार में कांग्रेस पार्टी को लेकर लिखे अपने लेख से एक नई बहस छेड़ दी है। दो राज्यों के चुनावों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा व महाराष्ट्र में एनसीपी नेता शरद पंवार से गठबंधन के कारण कांग्रेस ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। मार्क का मानना है की अब कांग्रेस पार्टी को गांधी परिवार से मुक्ति पाकर मजबूत क्षेत्रीय नेताओं के आधार पर पार्टी का पुनर्गठन करना चाहिए। उनके अनुसार गांधी परिवार की पकड़ अब देश की राजनीति पर कमजोर पड़ने लगी है और वो नरेंद्र मोदी को चुनौती देने में नाकाम रहा है। आम चुनावों का जिक्र करते हुए वो लिखते हैं की पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पंजाब, ओडिसा, तमिलनाडु आदि जिन राज्यों में पार्टियों के पास मजबूत स्थानीय नेता थे, वहां-वहां वो बीजेपी के मुकाबले अपनी पार्टियों को जितवाने में कामयाब हुए हैं। मार्क ने आगे लिखा है की देश की राजनीति में अब गांधी परिवार का ब्रांड चलने

भाजपा विधायक सुरेश राठौर के बिगड़े बोल, हरकी पौड़ी को बताया....

राठौर के इस बयान के पीछे छुपा है कुम्भ 2021 का रहस्य एक्सप्रेस ब्यूरो ll ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने विश्व प्रसिद्ध तीर्थ हरकी पौड़ी के लिए आपत्तिजनक बयान दिया है. एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान हरकी पौड़ी की पौराणिकता पर सवाल उठाते हुए वहां सदियों से बह रही अविरल गंग धारा को उन्होंने अंग्रेज़ों की बनाई नहर करार दिया है. भाजपा विधायक ने अपने बयान में सारे इतिहास को झुट्लाते हुए सन 1916 के गंगा आंदोलन को गंगा आरती के लिए हुआ आंदोलन करार दिया है. उन्होंने कहा की महामना मदन मोहन मालवीय ने आंदोलन किया तो अंग्रेज़ सरकार ने आरती करने के लिए हरकी पौड़ी तक नहर का निर्माण कर दिया था. श्री राठौर ये भूल गए की जिस गंगा आंदोलन को वो नकार रहे हैं उसको आरएसएस ने न केवल स्वीकारा बल्कि उस आंदोलन के बाद अविरल गंगा के लिए हुए अनुबंध के आधार पर स्वतंत्र भारत में भी कई गंगा आंदोलन चलाये हैं. अब भाजपा विधायक कह रहे हैं कि नीलधारा में जहाँ नया नमामि गंगे घाट बना है वही असली ब्रह्मकुंड है. श्री राठौर के इस विवादित बयान को निजी स्वार्थ से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल सुरेश राठौर रविदास कथावाचक है. व

हरीश रावत स्टिंग मामले की सुनवाई फिर टली, अब अगली सुनवाई.....

नैनीताल ll पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कथित स्टिंग मामले की नैनीताल उच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई आज टल गयी है. इस प्रकरण की अगली सुनवाई अब 7 जनवरी 2020 को होगी. विदित हो की सीबीआई ने हाल ही में पूर्व सीएम हरीश रावत, वन मंत्री हरक सिंह रावत व स्टिंगकर्ता पत्रकार उमेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की थी.