Skip to main content

Breaking-: आज फिर बदलेगा का मौसम का मिजाज, राज्य में बर्फबारी और बारिश के आसार


देहरादून। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटो में बर्फबारी होने की संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बद्री-केदार के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, वहीं निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।


Comments

Popular posts from this blog

राज्य में आज फिर बढ़े कोरोना के मामले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में 420 नए मरीज़ मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गयी है। वहीं राज्य में इलाज के दौरान 9 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया। आज नए मिले मामलों में अल्मोड़ा जिले के 17, बागेश्वर के 12, चमोली के 28, चंपावत के 2, देहरादून के 153, हरिद्वार के 42, नैनीताल के 51, पौड़ी के 23, पिथौरागढ़ के 7, रुद्रप्रयाग के 28, टिहरी के 18, उधमसिंह नगर के 38 तथा उत्तरकाशी का 1 मरीज़ शामिल है। इसके अलावा 425 मरीज़ों को इलाज के बाद ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के 16597 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान आज 9 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गयी है।

भाजपा सांसद के पुत्र पर लगा यौन शोषण का आरोप

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता स्वप्न दासगुप्ता के बेटे सौम्यसृजन दासगुप्ता पर तीन महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर तीनो महिलाओं ने भाजपा नेता के पुत्र पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। एक वेब पोर्टल की ख़बर के मुताबिक़ दिल्ली के स्टीफ़ंस कालेज से इतिहास में स्नातक कर चुका सौम्य अब सर्वोच्च न्यायालय में वकालत कर रहा है। वहीं इन आरोपों पर सौम्य की कोई सफ़ाई सामने नहीं आयी है।

Exit poll से भाजपा में खलबली, अमित शाह ने बुलाई बैठक

नई दिल्ली। विधान सभा चुनावों में मतदान के बाद आये एग्जिट पोल ने भाजपा नेतृत्व की नींद उड़ा दी है। लगभग सभी एग्जिट पोल में चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली भाजपा बुरी तरह पिछड़ती दिख रही है। इससे पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सकते में हैं। भाजपा के नेता भले ही जीत के लाख दावे करें लेकिन पार्टी के भीतर की हलचल से उसकी परेशानी समझी जा सकती है। कल शाम मतदान समाप्त होने के बाद जैसे ही चैनलों ने एग्जिट पोल के नतीजे दिखाने शुरू किये और उसमे आम आदमी पार्टी की बम्पर जीत के आंकड़े सामने आए, वैसे ही भाजपा में खलबली मच गयी। गृह मंत्री अमित शाह ने तत्काल दिल्ली के सांसदों सहित पार्टी नेताओं की एक बड़ी बैठक बुलाई। पार्टी सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने एक एक सीट का बारीक विश्लेषण किया। देर रात तक चली इस बैठक में अमित शाह ने पार्टी नेताओं को जमकर फटकार भी लगाई। दरअसल भाजपा का मानना है की सरकार और पार्टी के संदेश को नेता जनता तक पहुंचाने में नाकाम रहे हैं। बहरहाल, दिल्ली के मतदाताओं ने किसको जनादेश दिया है ये तो 11 तारीख को होने वाली मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन यदि एग्जिट पोल ही नतीजों में परिवर्

बिना अनुमति गणेश विसर्जन का जुलूस निकालने पर मुकदमा दर्ज

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच पुलिस प्रशासन संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए पूरी तरह चौकन्ना बना हुआ है। इसके लिए जहां पुलिस सामाजिक दूरी का पालन करा रही है वहीं मास्क न पहनने वालों से भी सख्ती से निपट रही है। इसके बावजूद कुछ लोग संक्रमण काल को हल्के में लेकर भीड़ जुटने वाले आयोजन करने से बाज़ नही आ रहे हैं। कल ऐसा ही एक वाक्या ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में घटित हुआ जहां लोगों ने बिना अनुमति गणपति विसर्जन का जुलूस निकाला। कोतवाली पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लोधमण्डी ज्वालापुर निवासी बिट्टू सागर पुत्र श्यामलाल व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

राज्य में दो जिलाधिकारियों के तबादले, सी रविशंकर होंगे हरिद्वार के नए DM

देहरादून। प्रदेश के दो महत्वपूर्ण जनपदों के जिलाधिकारियों को शासन ने बदल दिया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी के स्थान पर देहरादून के जिलाधिकारी सी रविशंकर को हरिद्वार की कमान सौंपी गई है। वहीं मुख्यमंत्री के अपर सचिव आशीष कुमार श्रीवास्तव को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। अब तक हरिद्वार के जिलाधिकारी रहे दीपेंद्र कुमार चौधरी को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

उत्तराखंड में 1391 कोरोना संक्रमित, 9 की मौत

उत्तराखंड में आज एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है। राज्य में आज 1391 नए संक्रमित मिलने के बाद यहां का कुल आंकड़ा बढ़कर 34407 तक पहुंच गया। वहीं इलाज के दौरान राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 9 मरीजों ने दम तोड़ दिया। आज नए सामने आए मामलों में चमोली जिले में 7, चंपावत में 23, देहरादून में 421, हरिद्वार में 219, नैनीताल में 226, पौड़ी में 38, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 27, टिहरी में 31, उधमसिंहनगर में 318 तथा उत्तरकाशी जिले में 51 मरीज मिले हैं। वही इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या आज 1008 रही। इसके साथ ही 12611 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। प्रदेश में जिन 9 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई उनमें से 4 लोगों का निधन एम्स ऋषिकेश में, तीन का दून मेडिकल कॉलेज देहरादून तथा दो का डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुआ है।

उत्तराखंड में फिर बढ़े कोरोना मरीज़, आंकड़ा 80 हज़ार के पार

  राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल आया है। बीते 24 घंटों में 830 नए मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। आज नए मिले मामलों में अल्मोड़ा जिले के 53, बागेश्वर के 24, चमोली के 51, चंपावत के 17, देहरादून के 273, हरिद्वार के 63, नैनीताल के 105, पौड़ी के 37, पिथौरागढ़  के 61, रुद्रप्रयाग के 55, टिहरी के 44, उधमसिंह नगर के 37 तथा उत्तरकाशी जिले के 10 मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य का आंकड़ा बढ़कर 80,486 तक पहुंच गया है।  वहीं इस दौरान 513 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16,661 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 12 कोरोना मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पिछले कई दिनों से राज्य में नए कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही थी लेकिन आज इसके एकदम से छलांग लगाने के कारण चिंता बढ़ गई है।

राज्य में 535 और कोरोना संक्रमित, कहाँ मिले कितने मरीज़-पढ़ें

राज्य में कोरोना के 535 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16569 तक पहुंच गया है। इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में छह कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज नए मिले मामलों में बागेश्वर जिले के 13, चमोली के 22, चंपावत के 20, देहरादून के 170, हरिद्वार के 80, नैनीताल के 81, पौड़ी के 25, पिथौरागढ़ के 7, रुद्रप्रयाग के 2, टिहरी के 36, उधमसिंह नगर के 64 तथा उत्तरकाशी जिले के 15 मरीज शामिल हैं। वहीं राज्य में जिन 6 लोगों की मौत हुई है उनमें चार की मौत एम्स ऋषिकेश में तथा दो की डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है।इसके अलावा राज्य से अब तक जांच हेतु लिए गए सैंपल में से 14882 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अच्छी बात यह है कि इलाज के बाद आज 323 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं।

लॉक डाउन से तीर्थ पुरोहितों व कथा व्यासों की आजीविका पर हुआ असर, सरकार दे राहत पैकेज

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने धार्मिक कर्मकांडों, कथा वाचकों, कथा व्यासों, तीर्थ पुरोहितों आदि की लॉकडाउन से हुई गम्भीर आर्थिक हालात पर चिंता व्यक्त की है। उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने आज हरिद्वार, बनारस, देव प्रयाग, पुष्कर, उज्जैन, रामेश्वरम आदि तीर्थ स्थानों के पुरोहितों से बात की है। कई लोग जिनका परिवार यजमानों के पूजा कार्य से चलता है, उनके परिवार बेहद मुश्किल आर्थिक हालात से गुज़र रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्री में भगवती पूजा और चण्डीपाठ से ये ब्राह्मणजन अपने परिवारों के लिए कई महीनो का खर्च निकाल लेते थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते वह भी सम्भव नहीं हो पाया। किशोर ने कहा कि मंदिरों के कपाट बंद होने के कारण वहाँ के पुजारियों के सामने भी अपने परिवारों की आजीविका का संकट पैदा हो गया है। यात्री न आने से तीर्थ पुरोहितों को भी बहुत आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कथाव्यासों की भी यही स्थिति है। इन पुनीत कार्यों में विप्र वर्ग के साथ जुड़े टेंट, साउंड, भण्डारी-रसोईया आदि लोगो की भी आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई है। उन्होंने कहा कि ये यात्रा सीजन है, हाल ही में गुजरात के

कार्यकारिणी घोषित होते ही कांग्रेस में बगावत, इस विधायक ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी, पार्टी पद से इस्तीफा

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित होते ही कांग्रेस में बगावत शुरू हो गयी है। धारचूला विधायक हरीश धामी ने सचिव बनाये जाने पर इसे खुद का अपमान बताते हुए जल्द ही पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है। उधर कई दिग्गज नेता कार्यकारिणी को असंतुलित बता सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।