राज्य में कोरोना के 535 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16569 तक पहुंच गया है। इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में छह कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज नए मिले मामलों में बागेश्वर जिले के 13, चमोली के 22, चंपावत के 20, देहरादून के 170, हरिद्वार के 80, नैनीताल के 81, पौड़ी के 25, पिथौरागढ़ के 7, रुद्रप्रयाग के 2, टिहरी के 36, उधमसिंह नगर के 64 तथा उत्तरकाशी जिले के 15 मरीज शामिल हैं।
वहीं राज्य में जिन 6 लोगों की मौत हुई है उनमें चार की मौत एम्स ऋषिकेश में तथा दो की डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है।इसके अलावा राज्य से अब तक जांच हेतु लिए गए सैंपल में से 14882 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अच्छी बात यह है कि इलाज के बाद आज 323 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं।
Comments
Post a Comment