हरिद्वार। हरिद्वार कांग्रेस में सब कुछ ठीक नही चल रहा है। प्रदेश नेतृत्व और हरिद्वार के एक कांग्रेस नेता के खिलाफ आज एक बैठक सलेमपुर में आयोजित की गयी। इसमे पार्टी के एक विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, कई पूर्व दर्जाधारी, प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान व पूर्व के पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, विधानसभा चुनाव लड़े नेताओं सहित सैकड़ों नेता शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार जिले की एक अन्य विधायक ने भी बैठक को मोबाइल के माध्यम से संबोधित किया।
बैठक में सभी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के खास माने जाने वाले नेता की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये। जानकारी के अनुसार हरिद्वार के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विधायकों के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी से मिलेगा।
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल आया है। बीते 24 घंटों में 830 नए मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। आज नए मिले मामलों में अल्मोड़ा जिले के 53, बागेश्वर के 24, चमोली के 51, चंपावत के 17, देहरादून के 273, हरिद्वार के 63, नैनीताल के 105, पौड़ी के 37, पिथौरागढ़ के 61, रुद्रप्रयाग के 55, टिहरी के 44, उधमसिंह नगर के 37 तथा उत्तरकाशी जिले के 10 मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य का आंकड़ा बढ़कर 80,486 तक पहुंच गया है। वहीं इस दौरान 513 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16,661 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 12 कोरोना मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पिछले कई दिनों से राज्य में नए कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही थी लेकिन आज इसके एकदम से छलांग लगाने के कारण चिंता बढ़ गई है।
Comments
Post a Comment