हरिद्वार। हरिद्वार कांग्रेस में सब कुछ ठीक नही चल रहा है। प्रदेश नेतृत्व और हरिद्वार के एक कांग्रेस नेता के खिलाफ आज एक बैठक सलेमपुर में आयोजित की गयी। इसमे पार्टी के एक विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, कई पूर्व दर्जाधारी, प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान व पूर्व के पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, विधानसभा चुनाव लड़े नेताओं सहित सैकड़ों नेता शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार जिले की एक अन्य विधायक ने भी बैठक को मोबाइल के माध्यम से संबोधित किया।
बैठक में सभी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के खास माने जाने वाले नेता की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये। जानकारी के अनुसार हरिद्वार के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विधायकों के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी से मिलेगा।
ह रिद्वार के कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में अब डायलिसिस यूनिट की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें हाईटेक मशीनों द्वारा किडनी के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद ने बताया कि हरिद्वार में पहली बार कम मूल्य पर डायलिसिस की सुविधा किडनी के मरीजों को उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षित विशेषज्ञ एवं चिकित्सक की देखरेख में इस यूनिट का संचालन होगा। इसके बाद यहां के रोगियों को डायलिसिस करने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान में लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। मिशन के अथक प्रयासों एवं जनता के सहयोग से यह डायलिसिस यूनिट शुरू होने जा रही है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर के हाथों से होगा। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के उपाध्यक्ष डॉ संदीप तलवार और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर पुनीत अरोड़ा भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने बताया कि इस केंद्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए गुरुवार को रामकृष्ण मिश...
Comments
Post a Comment