हरिद्वार। वन विभाग और पेशेवर शिकारियों के संयुक्त प्रयास से आज देर शाम भेल के केंद्रीय विद्यालय के पास आदमखोर गुलदार को मार दिया गया।
बता दे कि आज सुबह से ही शिकारियों की टीम भेल के जंगलों में आदमखोर गुलदार को ढूंढने निकली थी। शाम के समय एक टीम को गुलदार दिख भी गया था लेकिन सामने एक वाहन आने के कारण उसको शूट नही किया जा सका था। वहीं इसके उपरांत इलाके की सघन जांच के बाद देर शाम गुलदार को शूट कर उसके आतंक से क्षेत्र वासियों को मुक्त कराया गया।
Comments
Post a Comment