हरिद्वार। आदमखोर के खात्मे के बाद एक बार फिर गुलदार ने दस्तक दी है। इस बार गुलदार ने बिलकेश्वर रोड पर निर्मल अखाड़े की छावनी में एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बनाया। आपको बता दें की घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर वन विभाग का दफ्तर स्थित है।
अखाड़े के महंत सतनाम सिंह ने बताया की शाम होते ही गुलदार छावनी में घुस जाता है और पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाता है। उन्होंने कहा की इस घटना से अखाड़े में रहने वाले संतो में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से इस क्षेत्र में गश्त करने की मांग की है।
ह रिद्वार के कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में अब डायलिसिस यूनिट की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें हाईटेक मशीनों द्वारा किडनी के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद ने बताया कि हरिद्वार में पहली बार कम मूल्य पर डायलिसिस की सुविधा किडनी के मरीजों को उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षित विशेषज्ञ एवं चिकित्सक की देखरेख में इस यूनिट का संचालन होगा। इसके बाद यहां के रोगियों को डायलिसिस करने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान में लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। मिशन के अथक प्रयासों एवं जनता के सहयोग से यह डायलिसिस यूनिट शुरू होने जा रही है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर के हाथों से होगा। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के उपाध्यक्ष डॉ संदीप तलवार और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर पुनीत अरोड़ा भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने बताया कि इस केंद्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए गुरुवार को रामकृष्ण मिशन में विशेष प
Comments
Post a Comment