हरिद्वार। वनाधिकार आंदोलन के संयोजक किशोर उपाध्याय लंबे समय से प्रदेशवासियों को 200 यूनिट बिजली व पानी निशुल्क देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही 9 बिंदुओं के मांग पत्र के साथ वो राज्यवासियों के हक-हकूकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। किशोर को इन मुद्दों पर जनसमर्थन भी मिलना शुरू हो गया है। ताज़ा मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां बिजली पानी के मुद्दों पर महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 200 यूनिट बिजली व पानी निशुल्क देने की मांग की है।
दरअसल, वनाधिकार आंदोलन के बैनर तले चल रहे इस अभियान में लोग रुचि ले रहे हैं। इस विषय पर किशोर उपाध्याय ने कहा कि हम लोगों के मौलिक अधिकारों की आवाज़ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली जैसा राज्य उत्तराखंड से बिजली पानी खरीदकर दिल्ली वासियों को मुफ्त दे सकता है तो उत्तराखंड तो बिजली पानी का उत्पादक राज्य है, यहां तो सरकार को इसका कोई दाम नही लेना चाहिए।
आंदोलन के हरिद्वार महानगर अध्यक्ष विभाष मिश्रा ने भी समर्थन के लिए व्यापारियों का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि ये जनता की लड़ाई है, इसको सब मिलकर लड़ेंगे।
Comments
Post a Comment