नई दिल्ली। दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर एक बार फिर फायरिंग हुई है। लाल रंग की स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवकों ने यूनिवर्सिटी के गेट न. 5 के बाहर फायरिंग की। घटना के बाद दोनो युवक फरार होने में कामयाब बताए जा रहे हैं। इससे पहले भी दिल्ली में दो जगहों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।
उधर दिल्ली में लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से नाराज़ चुनाव आयोग ने दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल का तबादला कर दिया है। बिस्वाल को ग्रह मंत्रालय से संबंद्ध कर उनके स्थान पर कुमार ज्ञानेश को डीसीपी की कमान सौंपी गयी है।
हरिद्वार। कुम्भ 2021 को लेकर आज मुख्यमंत्री के साथ हुई अखाड़ा परिषद की बैठक में संतो ने खूब खरी खोटी सुनाई। परिषद के पाधिकारियों ने कुम्भ की तैयारियों को लेकर सरकार व मेला प्रशासन पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। हरिद्वार में अगले वर्ष होने वाले कुम्भ मेले की तैयारियां अभी तक शुरू नही हुई है। इसको लेकर सरकार पर लगातार आरोप लगते रहे हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी कई बार अपनी नाराज़गी जता चुके हैं। मेले के आयोजन के लिए अखाड़ा परिषद के साथ विचार विमर्श करने व तैयारियों का जायजा लेने हेतु आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में पहले तो अखाड़ा परिषद के संतो ने मुख्यमंत्री को एक घंटे इंतज़ार कराया, और जब अखाड़ों के प्रतिनिधि बैठक में पहुंचे तो उन्होंने मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पर कुम्भ आयोजन को लेकर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। अखाड़ों के संतो ने कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा परिषद की और से दिए गए प्रस्तावों पर काम न करने की शिकायत भी मुख्यमंत्री से की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने अखाड़ों में सुरक्षा, जमीनों पर से अ
Comments
Post a Comment